लॉकडाउन के बीच मंदिरों में घट स्थापना, घर पर ही रहकर 9 दिन मां की आराधना करेंगे भक्त

चैत्र नवरात्रि की बुधवार से शुरुआत हो गई। कोरोनावायरस के चलते शहर के छोटे-बड़े मंदिर बंद हो चुके हैं। लॉकडाउन के कारण भक्त मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए नहीं जा सके। ऐसे में वे नवरात्रि के दौरान घरों में ही मां की आराधना कर रहे हैं। सुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना सिर्फ पुजारियों द्वारा की गई। बिजासन माता मंदिर में सजने वाला मेला भी इस वर्ष नहीं लगा। वहीं, कई पुजारियों ने भक्तों से आग्रह किया है कि भक्त घर से नवरात्रि का पर्व मनाएं। शुभ मुहूर्त में घरों में घट स्थापना कर घर में ही रहकर दुर्गा सप्तशती आदि पाठ करें। 


नवरात्रि के साथ ही बुधवार से गुड़ी पड़वा से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो गई। लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर नूतन वर्ष के पहले दिन की अगवानी की। घट स्थापना के वैसे तो दिनभर मुहूर्त हैं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 6.26 से 7.28 व 10.59 से 11.6 तक रहा। इधर, महाराष्ट्रीयन परिवारों में भी गुड़ी पड़वा